famous comedian Jaswinder Bhalla passed away: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का आज सुबह 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी हास्य कला ने वर्षों तक दर्शकों को गुदगुदाया और उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी। उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
famous comedian Jaswinder Bhalla passed away
मिली जानकारी के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त की दोपहर मोहाली के बलौंगी स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा। जसविंदर भल्ला ने ‘मालुल ठीक है’, ‘जीजाजी’, ‘जिन्हे मेरा दिल लुटेया’, ‘पावर कट’, ‘कबड्डी वन्स अगेन’, ‘आपां फिर मिलेंगे’, ‘मेल करा दे रब्बा’, ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘जट्ट एंड जूलियट’ और ‘जट्ट एयरवेज’ जैसी कई चर्चित फिल्मों में काम किया।
उनकी कॉमिक टाइमिंग और संवाद अदायगी ने उन्हें दर्शकों के दिलों में खास जगह दिलाई। जब भी वह स्क्रीन पर आते थे, उनकी उपस्थिति से माहौल हल्का-फुल्का और आनंदमय हो जाता था। उनके जाने से पंजाबी सिनेमा ने एक अनमोल कलाकार खो दिया है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल होगा।
View this post on Instagram