PMC BANK EDUCATION LOAN KAISE LE । पीएमसी बैंक से एजुकेशन लोन कैसे लें

Spread the love

 

PMC BANK EDUCATION LOAN KAISE LE । पीएमसी बैंक से एजुकेशन लोन कैसे लें

नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगों का स्वागत है Myloangyan.com में आज के इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे कि पीएनसी बैंक से एजुकेशन लोन कैसे लें, और इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे कि शैक्षिक कार्य के लिए लोन को कैसे लें और इस बैंक से कैसे लोन मिलेगा, आवेदक के लिए क्या-क्या चाहिए और कर्ज राशि कितनी मिलेगी, ब्याज दर कितना होगा आदि के बारे में इस आर्टिकल में जानेंगे।दोस्तों लोन लेने से पहले हम पीएमसी बैंक के बारे में कुछ जानकारी ले लेते हैं।

 

पीएमसी बैंक के बारे में जानकारी

पीएमसी बैंक का पूरा नाम पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक है पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड एक बहु राज्य सहकारी बैंक है जिसने 1983 में परिचालन शुरू किया था इसकी 137 शाखाएं भारत के आधा दर्जन राज्यों में फैली हुई है और लगभग 100 शाखाएं महाराष्ट्र में हैं।यह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित है और सहकारी समिति अधिनियम के तहत पंजीकृत है।

ग्राहक सेवा:1800223993
मुख्यालय स्थान: Mumbai
स्थापित-1984
स्थानों की संख्या-137 Branch Banks (2019)
सेवित क्षेत्र-Goa,Gujarat,Madhya Pradesh

 

 PMC Bank education loan के लिए आवेदन कैसे करें?

 

शिक्षा ऋण के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदन पत्र
उत्तरण परीक्षा का अंकपत्र (Result)
प्रवेश प्रमाण पत्र,खर्च के विवरण तथा कोर्स की अवधि
शुल्क की संरचना (कॉलेज/ विश्वविद्यालय से प्राप्त प्रमाण पत्र).
आवेदक/माता-पिता/अभिभावक तथा गारंटर (जो भी लागू हो) का पहचान पत्र (आईडी कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या पैन कार्ड,आधार कार्ड इनमें से कोई एक)

शैक्षिक कर्ज

भारत और विदेशों में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के अनुबंधित कॉलेजों मेडिकल कॉलेजों तकनीकी संस्थाओं और फार्मास्युटिकल्स कॉलेजों सूचना व प्रौद्योगिकी संस्थान आदि में किसी भी अध्ययन क्षेत्र में उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए श्रवण प्रदान किया जाता है ताकि गरीब व मध्यम वर्गीय प्रतिभाशाली और जरूरतमंद विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं (यह योजना पत्राचार पाठ्यक्रम के लिए लागू नहीं होता है)।

आवेदक

यदि विद्यार्थी नाबालिग हो तो माता-पिता/संरक्षक आवेदक होंगे। यदि विद्यार्थी की आयु 18 साल या इससे अधिक है तो वह लोन का आवेदक होगा उसके माता-पिता सह आवेदक होंगे।

कर्ज की राशि
यह राशि पाठ्यक्रम के अनुसार होती है।

चुकौती कि अवधि

10 लाख रुपए तक.120 महीने (कुल स्थगन कि अवधि को मिलाकर)

10 लाख रुपए से अधिक .180 महीने(कुल स्थगन अवधि को मिलाकर)

ब्याज दर

आप अपने निकटतम शाखा में संपर्क करके पता कर सकते हैं।

लोन स्थगन कि अवधि

पाठ्यक्रम कि अवधि 6 महीने (₹10 लाख से कम लोन राशि के मामले में लोन स्थगन अवधि नहीं है)

प्रतिभूति

5 लाख रुपए तक के लोन के लिए कोई प्रतिभूति नहीं होता है।

 

गारटीकर्ता

1 दो गारटीकर्ता का होना जरूरी है।

2 सुदेश में शैक्षिक लोन के संबंध में यदि 100% प्रतिभूति अचल संपत्ति के रूप में या चल प्रतिभूति के रूप में दी जाती है तो गारटीकर्ता की कोई आवश्यकता नहीं है।

 

PMC BANK EDUCATION LOAN के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?

इन दस्तावेज का होना जरूरी है छात्र की पिछली परीक्षा की मार्कशीट,कोर्स के खर्चों का प्रमाणपत्र,आखिरी 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट,एंट्रेस,स्कॉलरशिप के कागज,माता-पिता के पिछले 2 वर्षों का आईटीआर प्रमाण पत्र देना जरूरी है. लोन लेने से पहले इन सभी बातों का जरूर ध्यान रखें लोन लेने से पहले ब्याज दरों के बारे में जानकारी जरूर हासिल कर लें।

 

FAQs

 

SBI बैंक से एजुकेशन लोन कैसे ले?

अगर आप एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक शाखा में जाएं और बैंक मैनेजर से संपर्क करें। उसके बाद, अपनी उपयुक्त शिक्षा ऋण योजना का चयन करें और फिर उपरोक्त उल्लेख प्रक्रिया का पालन करें। इस तरह से आप SBI Education Loan Scheme 2021-2022 के तहत एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हो।

 

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको पीएमसी बैंक से एजुकेशन लोन कैसे लें?के बारे में पूरा जानकारी प्रदान किया हूं। पीएमसी बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले?को अच्छे से पढ़ कर आप आसानी से पीएमसी बैंक एजुकेशन लोन ले सकते हैं और आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी लोन के बारे में आप लोन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।अगर आपको अन्य प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो आप मुझे कमेंट में लिखकर जरूर बता सकते हैं।आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा।आपसे निवेदन करता हूं कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें या जिसको भी पीएमसी बैंक एजुकेशन लोन देना चाहते हैं उनको यह आर्टिकल जरूर शेयर करें।

 

इसे भी पढ़ें-समास कितने प्रकार के होते हैं?

टाटा कैपिटल होम लोन कैसे ले ?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *